जख्म दिल में थे, आंखों से बह गए, कुछ अरमान मेरे अधूरे ही रह गए। साथ रहेंगे सदा वो इतना कह गए, पर नसीब के महल पहले ही ढह गए, और यादों के सहारे हम अकेले ही रह गए। अब जब याद ही साथ रह गए हैं तो उन्हे समेट कर रख लेता हूं। अब जब नसीब ही हार गए है, तो उन्हे बदल कर चख लेता हूं। अब जब साथ ही छूट गए हैं, तो उन्हे भूल कर देख लेता हूं। अब जब अरमान ही अधूरे रह गए हैं, तो उन्हे पलट के देख लेता हूं। अब जब दिल के जख्म दिख गए हैं, तो उनके लहू से लिख लेता हूं। -मनीष कुमार टिंकू
We all were born alone and one day will die alone. All you have is you yourself who can help you grow and become the person you deserve to be. "You don't help yourself, nobody helps you", life will be spent in helplessness. Therefore start helping yourself. NobodyHelps is a space where initially you might feel pity for the author's helplessness but eventually fall in love with his ingenuity. He is a certified scriptwriter and a creative ninja.