Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

याद

जख्म दिल में थे, आंखों से बह गए, कुछ अरमान मेरे अधूरे ही रह गए। साथ रहेंगे सदा वो इतना कह गए, पर नसीब के महल पहले ही ढह गए, और यादों के सहारे हम अकेले ही रह गए। अब जब याद ही साथ रह गए हैं तो उन्हे समेट कर रख लेता हूं। अब जब नसीब ही हार गए है, तो उन्हे बदल कर चख लेता हूं। अब जब साथ ही छूट गए हैं, तो उन्हे भूल कर देख लेता हूं। अब जब अरमान ही अधूरे रह गए हैं, तो उन्हे पलट के देख लेता हूं। अब जब दिल के जख्म दिख गए हैं, तो उनके लहू से लिख लेता हूं। -मनीष कुमार टिंकू

Battle of Campaign

 I am pleased, not by the voice of rain, but by the joys of vain. I am charmed, not by the girls of Spain, but by the pearls of Bahrain. I am astonished, not by the paintings of Hussain, but by the writings of Mark Twain, I am depressed,  not by the size of pain, but by the noise of brain. I am worried, not by the speed of train, but by the need of grain. I am alarmed, not by the turbulence of plane, but by the clearance of terrain. I am troubled, not by the opening of drain but by the darkening of stain. I am frightened, not by the highness of mountain, but by the dryness of fountain. but I am still thrilled, not by the bottle of champagne, but by the battle of campaign. -Manish Kumar Tinku

मतलब

दो आंखें बोल रहीं हैं सब, सौ दरिया खोल रहीं हैं अब, जब गरीबी दिखा रही हो करतब, फिर दही जलेबी का क्या मतलब? जब रोटी कपड़ा ही हो मज़हब, फिर मंदिर मस्ज़िद का क्या मतलब? जब दो वक्त की रोटी न हो साहब, फिर हीरे मोती का क्या मतलब? जब चैन सुकून ही हो गायब, फिर ईश्क-जुनून का क्या मतलब? - मनीष कुमार टिंकू